परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार से आरंभ हो गई। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भीष्मपुर ने विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। मंगलवार को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा पांच में 56 तथा आठ में 92 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हैं।
सीट प्लानिंग के तहत छात्रों को बैठने की व्यवस्था चार कमरे में की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड के कुल 172 विद्यालयों में कक्षा पांच में 4337 एवं आठ में 4035 बच्चे परीक्षा में शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका एक साथ है। परीक्षा के कापी का मूल्यांकन दूसरे विद्यालयों में किया जाएगा।