परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के निर्माण के लिए मंगलवार से पंचायतवार ग्राम सभा आरंभ हुआ। ग्रामसभा के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन मंगलवार को ब्रह्मस्थान, महम्मदपुर, गोपालपुर, सहसरांव व बलहां एराजी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बलहां एराजी पंचायत प्राथमिक विद्यालय बलहां एराजी में जीपीडीपी के निर्माण के लिए मुखिया पम्मी कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, पंचायत सचिव इरफान अंसारी, कार्यपालक सहायक वीरेंद्र मिश्रा, विकास मित्र राजेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, किसान सलाहकार शंकर यादव आदि उपस्थित थे जबकि महम्मदपुर पंचायत में मुखिया वर्मा साह, सहसरांव में मुखिया राजेश्वर साह, गोपालपुर में मुखिया जितेंद्र पासवान की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यपालक सहायक विशाल कुमार आदि उपस्थित थे। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दूसरे दिन 23 नवंबर को महम्मदा, मीरजुमला, सराय पड़ौली, मोरा खास व भीखमपुर पंचायतों में, 24 नवंबर को बड़कागांव, कौड़िया, विलासपुर, उत्तरी साघर सुल्तानपुर व दक्षिणी साघर सुल्तानपुर तथा 25 नवंबर को शंकरपुर, खेढ़वां, बनसोही, बिठुना व सोंधानी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन होगा। इसके लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।