परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहां गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने सुप्तावस्था में अपनी पत्नी एवं पुत्री पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाई। बताया जाता है कि बुधवार की रात अवधेश चौधरी के परिवार के सदस्य भोजन कर सोए हुए थे तभी अवधेश चौधरी धारदार हथियार से अपनी पत्नी रीता देवी एवं पुत्री अंजली कुमारी पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस घटना में मां-बेटी गंंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आरोपित अवधेश चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि चार वर्ष पूर्व 30 नवंबर,020 की रात अवधेश चौधरी ने अपनी पत्नी और अपने पांच बच्चों पर सुप्तावस्था में टांगी से जानलेवा हमला किया था जिसमें उसके चार बच्चों की मौत हो गई थी और पत्नी रीता देवी और एक पुत्री अंजली कुमारी की जान पटना में लंबे दिनों तक इलाज के बाद बची थी। एकबार फिर उसने इन दोनों की जान लेने की नीयत से हमला कर दिया। पिछली बार के हमले में उसके चार पुत्री ज्योति कुमारी तथा तीन पुत्र अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार व मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। उस समय यह घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। तत्कालीन थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने हत्यारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जो कुछ दिनों के बाद जमानत पर छूटकर घर आया था।