✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले वैसे किसान, जिन्होंने अबतक एनपीसीआइ एवं ई-केवाईसी नहीं कराया है। वे हर हाल में दो दिनों के अंदर आधार सीडिंग व ई-केवाइसी करा लें। अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जाएंगे। उक्त बातें कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार राम एवं किसान सलाहकार अब्दुल कादिर ने शुक्रवार को ई-किसान भवन में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ब्रह्मस्थान पंचायत में कुल लाभुकों की संख्या 1397 हैं, इसमें 161 किसान एनपीसीआई एवं ईकेवाईसी नहीं कराए हैं। वहीं सोंधानी पंचायत में 1547 में 224 किसानों ने अब तक एनपीसीआई एवं ई-केवाईसी नहीं कराया है। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रखंड क्षेत्र में इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 26 हजार 327 है।
इसमें 22 हजार 826 किसान एनपीसीआई करा चुके हैं। 3496 किसान अब तक नहीं कराए हैं। वहीं ई केवाईसी के तहत 26 हजार 425 किसान हैं। इसमें 23 हजार 643 किसान ई केवाईसी करा चुके हैं जबकि 2,782 बाकी हैं। 97 ऐसे किसान शामिल हैं, जिनका बैंक पास बुक आधार से लिंक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले किसी किसान की अगर का मृत्यु हो गई है, वैसे लाभुक किसान के स्वजन उनका मृत्यु प्रमाण पत्र ई किसान भवन में जमा कर दें। ऐसा नहीं करने वालों से राशि की वसूली की जाएगी। बताया कि इसके लिए पात्र लाभुक किसान (पति-पत्नी) का आधार कार्ड, किसान रजिस्ट्रेशन तथा बैंक पास बुक की छाया प्रति जमा करनी होगी।