परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट जिलाधिकारी अमित पांडेय के आदेश पर प्रखंड के प्रभारी सीआइ को निलंबित व अंचल कार्यालय के दो बिचौलियों पर प्राथमिकी की कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई के बाद कर्मियों में हड़कंप है।ज्ञात हो कि जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। इस क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई थी। जिलाधिकारी ने हल्का बनसोही, महम्मदपुर तथा सोंधानी के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ जनार्दन राम को दाखिल खारिज मामले में बड़े स्तर पर दोषी पाया था। इस कारण उन्हें जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं प्रभारी सीआइ द्वारा नाजायज ढंग से रखे गए दो निजी कर्मी जो बिचौलिया का काम करते थे उनके विरुद्ध सीओ रणधीर कुमार ने दाखिल खारिज के नाम पर राशि वसूली करने तथा परेशान करने के आरोप में प्राथमिकी कराई है। वहीं डाटा आपरेटर धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को उनके प्रभार वाले काम से मुक्त कर दूसरे कार्य पर लगाया गया। सीओ ने बताया कि बुधवार को डीएम द्वारा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा बड़कागांव के दाखिल खारिज के दो आवेदकों जय प्रकाश सिंह तथा बिजली राय से मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों आवेदकों द्वारा हल्का कर्मचारी द्वारा रखे गए बिचौलिया श्रीराम उपाध्याय तथा राकेश कुमार द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर रुपया लेने तथा नाहक में परेशान करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि आवेदकों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा दोनों बिचौलिया के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश दिया गया था। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन के आलोक में बड़कागांव निवासी बिचौलिया श्रीराम उपाध्याय तथा रामपुर निवासी राकेश कुमार के विरुद्ध बुधवार को धारा 406, 420, 353, 120 बी (34) आइपीसी के तहत प्राथमिकी की गई है। जिलाधिकारी के इस सख्त कार्रवाई से कर्मियों तथा अन्य बिचौलियों में हड़कंप है।