✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदा एवं बिलासपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए जागरूक किया। ज्ञात हो कि प्रथम पाली में महम्मदा पंचायत सरकार भवन एवं दूसरी पाली में बिलासपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्धाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डीएम ने आम लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आम लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी योजना सभी के लिए है। वहीं कुछ योजनाओं का लाभ वैसे ही लोगो को मिल सकता है जो नियम के अधीन आते हैं। डीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नल का जल, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा बहाल हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही अन्य विभागों में सुधार हुआ है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों को मिले और इसका लाभ आम लोग उठा सकें यही जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है। डीएम ने एक शिशु ऋषभ कुमार का अन्न प्राशन किया तथा एक गर्भवती महिला की गोदभराई का रश्म भी पूरा किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डा. सुमन कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सीएस डा. अनिल कुमार भट्ट, एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा हिमांशु पांडेय, बीडीओ डा. कुंदन, मुखिया नीपू देवी, पीजीआरओ महाराजगंज समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।