परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट देश स्तर पर एक बार फिर से कोविड का प्रभाव शुरू होने से सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सीएस डा. अनिल कुमार भट्ट के निर्देश पर शनिवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस की समस्या, छाती दर्द की शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी विनय कुमार पांडेय द्वारा मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएस के निर्देश पर यह एहतियाती कदम है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है।
उन्होंने कहा कि वैसे प्रखंड क्षेत्र में इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिस व्यक्ति को खांसी, सर्दी जुकाम, बुखार, सांस की समस्या आदि की शिकायत है वैसे लोग सीएचसी पहुंच कोरोना जांच जरूर करा लें। उन्होंने कहा कि हर जिम्मेवार व्यक्ति का दायित्व है कि स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करें। डा. कुमार ने बताया कि जांच नमूना सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब सिवान भेज दिया जाएगा। प्रथम दिन शुक्रवार को भगवानपुर निवासी जवाहर लाल चौहान एवं मोरा निवासी रीना देवी आदि का जांच की गई।