परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी गांव में सोमवार की रात रौनक बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में काला डुमरा बनाम भीखमपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें काला डुमरा की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व खेल का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। खेल का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खेल के आरंभ में टास जीतकर भीखमपुर की टीम पहले काला डुमरा की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। काला डुमरा की टीम ने 9.1 ओवर में 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी भीखमपुर की टीम ने 8.3 ओवर में 49 रन ही बना सकी। इस प्रकार काला डुमरा की टीम 18 रन से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार काला डुमरा टीम के खिलाड़ी दिलावर एवं मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार अरमान को दिया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक राबिन सिंह, ओमकेश गुप्ता अजय सिंह, सोनू सिंह, अभिषेक महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन बात के 100वां एपिसोड सुनने की अपील की।