भगवानपुर हाट: गायत्री महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के बनकट गांव स्थित मठिया परिसर में आयोजित 11 दिवसीय गायत्री महायज्ञ के लिए सोमवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 21 सौ कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान जयकार से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा का नेतृत्व सत्यनारायण दास महाराज ने किया। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से आरंभ होकर महम्मदपुर, चक्रवृद्धि, सहसरांव, जलपुरवा, पिपरहिया होते हुए अरुआं गांव स्थित पुरौनिया पोखरा के समीप पहुंची जहां आचार्य बिहारी पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां मुख्य यजमान शशिकांत पांडेय एवं सुमन देवी द्वारा पूजा आरंभ हुआ। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू सहित अन्य लोगों द्वारा जगह-जगह प्याऊ तथा फल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ संचालन समिति के प्रमुख संत सत्यनारायण दास ने बताया कि यह पांच कुडी गायत्री महायज्ञ समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने, वायुमंडल को हवन के माध्यम से शुद्ध करने तथा विश्व में शांति व्यवस्था कायम रहने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। इस अवसर पर रामलीला, कीर्तन तथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर तरुण पांडेय, गणेश पांडेय, वीरेंद्र राय, मुखिया वर्मा साह, त्रिभुवन दास आदि उपस्थित थे।