परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चितबिसरांव गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी से तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में कपड़ा, अनाज, बर्तन, आभूषण, फर्नीचर, आवश्यक कागजात समेत करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। साथ ही पांच बकरियां भी झुलस गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि चितबिसरांव निवासी गौतम पासवान के घर महिलाएं सोमवार की शाम भोजन बना रही थी। तभी चूल्हे से उड़ी चिंगारी उनके झोपड़ीनुमा घर में पकड़ लिया। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सुशीला देवी तथा रंजू देवी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के घंटाें प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित गौतम पासवान ने बताया कि इस अगलगी में पांच बकरियां झुलस गईं। वहीं गेहूं, चावल, सरसों, आलू, राशन कार्ड, बैंक के पासबुक, पूरे परिवार का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, दो साइकिल एवं पुत्री की शादी के लिए खरीदकर रखे गए सामान समेत सभी परिवार को ले तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है। इस संबंध में सीओ शंभूनाथ राम ने बताया कि सीआइ के जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाए रही है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहयोग किया जाएगा। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।