परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने भारी बहुमत जीत हासिल कर देश में बदलाव की शुरुआत कर दी है। यह बात महराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जीत दिलाने में भारत जोड़ों यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कठिन परिश्रम का परिणाम है। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में तीन सप्ताह का वक्त बिताया तथा वे जिन स्थानों से गुजरे वहां पर कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन यह बताता है कि राहुल गांधी अपनी करिश्माई छवि का छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।
विधायक ने कामयाबी का दूसरा प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि राहुल-प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में एवं जनसंपर्क से आम लोगों को जोड़ने का काम किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में मिठाई बांट जश्न मनाया गया। विधायक ने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन्होंने जुमलेबाजों को नकार कर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया तथा कांग्रेस को जीत दिलाई वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, रमन उपाध्याय, उपेंद्र पांडेय, पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, रितेश कुमार राय, सुनील गुप्ता, रंजन यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।