परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में सोमवार को भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल से पर्यावरण के लिए जीवन शैली का साप्ताहिक अभियान की शुरुआत का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान क्लाइमेट रेसिलियंट एंड स्मार्ट एग्रीकल्चर विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मृदा संबंधित विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभाव पर भी चर्चा करते हुए एवं उसके प्रभावों को कम करने के बारे में भी बताया गया। यह आयोजन 28 मई तक चलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने की। मिट्टी के स्वास्थ्य, मिट्टी जांच व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम बीएओ वीरेंद्र मांझी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अभियंत्रिकी) इंजीनियर कृष्णा बहादुर छेत्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान महराजगंज प्रखंड के सुरवीर निवासी किसान ध्रुव शाही एवं उदय कुमार शर्मा को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी मृदा जांच के उपरांत उर्वरक अनुशंसा के साथ प्रदान किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक सरिता कुमारी, डा. हर्षा बी आर, डा. नंदीशा सीवी एवं डा. जोना दाखो आदि उपस्थित थे।