भगवानपुर हाट: रामपुर में पटना के महावीर मंदिर के स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता

0

परवेज अख्तर/सिवान: शारदीय नवरात्र शुरू होते ही प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियां बनाने व पूजा पंडाल के निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रखंड मुख्यालय के रामपुर-भगवानपुर नया बाजार में इस बार पटना महावीर मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें मां दुर्गा व अन्य देवी- देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। नवदुर्गा पूजा समिति के अनुसार यहां 1995 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। प्रखंड मुख्यालय बाजार में होने के कारण इसमें बाजार के सभी व्यवसायियों, छोटे-बड़े सभी दुकानदारों का सहयोग रहता है। यहां बनने वाली मूर्ति व आकर्षक पंडाल को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पूजा की तैयारी में बाजार के दुकानदार काफी जोश-खरोश के साथ जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रामपुर-भगवानपुर नया बाजार में पंडाल निर्माता रामपुर के दिलीप शर्मा की देखरेख में कुशल कारीगरों द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में करीब दो सौ बांस-बल्ली तथा करीब दो हजार मीटर कपड़े व लकड़ी के बीट का उपयोग किया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई करीब 60 फीट, लंबाई 22 फीट व चौड़ाई 22 फीट होगी। समिति अध्यक्ष भोला रस्तोगी एवं सचिव अवधेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंडाल निर्माण में करीब एक लाख से अधिक तथा संपूर्ण खर्च करीब ढाई लाख रुपये से अधिक रुपये खर्च हाेने का बजट है। यहां प्रतिमाओं व पंडाल के सजावट व लाइटिंंग भी काफी आकर्षक होगा। रामपुर-भगवानपुर नया बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ उनकी सवारी शेर, महिषासुर, भगवान गणेश, कार्तिकेय, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार प्रभु पंडित अपने टीम के साथ आकर्षक मूर्तियां बनाने तथा अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।