भगवानपुर हाट: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक का आशा ने किया घेराव

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएचसी में प्रवेश कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर का घेराव कर सीएचसी में प्रवेश करने से रोक दिया। हड़ताल पर गई आशा ने आउट डोर को हर संभव बाधित करने का प्रयास भी किया। आउट डोर ड्यूटी में तैनात डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह को भी आउट डोर कक्ष से बाहर निकालने का प्रयास किया। आशा को समझा कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी में प्रवेश किए। उसके बाद आशा ने करीब एक घंटा तक उन्हें अस्पताल के अंदर से बाहर निकलने नहीं दिया। उसके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी किसी तरह आशा को समझा-बुझा कर बाहर निकल अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डा. सिंह ने हड़ताली आशा को हड़ताल अवधि में आउट डोर, इमरजेंसी, प्रसव, टीकाकरण जैसे अवश्य सेवा को बाधित नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य सेवा बाधित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया तो सभी जिम्मेवारी आशा की होगी। वहीं टीकाकरण बाधित करने से बच्चों का टीका का चेन टूट जाएगा। इससे नौनिहालों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण हड़ताल करें। सेवा बाधित नहीं करें। इस मौके पर मीरा देवी, रागिनी सिन्हा, मीना देवी, संगीता देवी, प्रेमा देवी, अनीता देवी समेत कई आशा उपस्थित थीं।