भगवानपुर हाट: अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी की घटना में 30 से अधिक घर जले, गांव में मची अफरातफरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तीन गांवों रतन पड़ौली, पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में सोमवार को आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। इस घटना में 30 से अधिक घर जलने तथा 50 लाख से अधिक की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल हुई। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार सराय पड़ौली पंचायत के रतन पड़ौली गांव के शेख टोली व बनवारी टोला में स्थित बसवारी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते आग रतन पडौली बलिराम महतो, कैलाश महतो, राम कैलाश महतो, रामनाथ महतो, गौतम यादव, बैजनाथ यादव, मनोज यादव, जीतन यादव, विश्वनाथ महतो, हरिलाल महतो, महंत महतो, रामजी महतो, सफी मियां, सवालिया महतो, राजू महतो, देवसागर महतो, शेख हाशिम, आफताब अहमद, ताहा हुसैन, अब्दुल खालिक, अब्दुल बारी, रामजी महतो सहित गांव के करीब तीस घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग गांव के पश्चिम तरफ बनवारी टोला से शुरू हुई और तेज पछुआ हवा के कारण यह पूरब की तरफ फैलती चली गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल घर से जरूरी सामानों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखने में जुट गए। आग की चपेट में आने से कई पेड़ भी झुलस गए। इससे लोगों के घर और घरों में रखे सभी अनाज, कपड़ा, बर्तन, भूसा, पुआल, जलावन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

इस घटना में करीब 10 बकरियों के भी झुलसने की सूचना थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर बसंतपुर एवं महाराजगंज से दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, लेकिन आग की विकराल रूप के सामने दमकल नाकाम रही। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। आग लगने की सूचना मिलने पर सीओ धीरज कुमार पांडेय, हल्का कर्मचारी बच्चा लाल यादव, दिव्य प्रकाश, पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों की सहायता करने व क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं। गौतम यादव, बैजनाथ यादव का सबसे अधिक नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में में गेहूं के पुआल व झाड़ी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में विशेष क्षति की सूचना नहीं है।