परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में प्रखण्ड के ब्रह्मस्थान गांव में महेश ब्रह्म स्थान मंदिर परिसर में भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि लड़ना है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन हम सभी को करना है और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर और दो गज दूरी ही इसे फैलने से रोक सकता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपना बूथ कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए प्रयास करें. कार्यक्रम में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडे, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेशनाथ पांडेय, विजयशंकर पांडे, आइटी सेल के संयोजक अनुज पांडे, बिट्टू पंडित, अमिताभ कुमार जिला अद्ध्यक्ष राष्ट्र सृजन अभियान बुद्धिजीवी प्रकोषठ पूर्व महामन्त्री राजेंद्र सिंह, उमेश पांडे, वीरेंद्र सिंह, साहिल सिंह भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष जगन राम, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, दारा सिंह आदि लोग शामिल रहे.