भगवानपुर हाट: शौच के लिए गए वृद्ध की चंवर के पानी में डूबने से मौत

0
nadi me duba
  • परिवार में मचा कोहराम, शव देखने जुटी ग्रामीणों की भीड़
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादरजमीन गांव में शनिवार की शाम शौच के लिए गए वृद्ध की चंवर के पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन रविवार की सुबह घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर बगहा चंवर के पानी में उपलाता हुआ उसका शव मिला है। ग्रामीणों ने काफी प्रयास करके शव को चंवर के पानी से निकाला। मृतक गांव के स्वर्गीय बदरी ठाकुर का पुत्र कमल किशोर ठाकुर था। चंवर से उसका शव निकाले जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। चंवर में उसके डूबने की सूचना मिलने पर शव निकालते समय देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। शव के दरवाजे पर पहुंचते हीं पत्नी लक्ष्मीना देवी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने और उन्हें ढांढस बंधाने व सांत्वना देने में जुटे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंच भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, निवर्तमान सरपंच संजय कुमार, प्रफुल्ल राज पांडेय, रघुनाथ महतो, मोहन महतो, संतोष महतो, सकलदेव महतो, गौतम महतो, विजेन्द्र पांडेय, विपिन पांडेय परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे। कमल किशोर ठाकुर घर-घर घुमकर नाई का काम करके परिवार चलाता है। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। सभी की शादी हो चुकी है। उसके दोनों पुत्र रामचन्द्र ठाकुर व लक्ष्मण ठाकुर कोलकाता में काम करते हैं। घर पर उसकी पत्नी लक्ष्मीना देवी, बड़ी बहू व उसके बच्चे रहते हैं।