भगवानपुर हाट: 10 वीं की छात्रा को पैड मैन ने दिया साइकिल

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में सोमवार को पैड मैन सह आक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध सुघरी निवासी गौरव राय ने अपने वादा के अनुसार कक्षा 10 की छात्रा सैयद फिरदौस को साइकिल मुहैया केराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चार माह पूर्व अप्रैल माह में जब इस विद्यालय में सेनेटरी पैड लगाने आए थे तो इस छात्रा को साइकिल देने का आश्वासन दिया था। वादा के अनुसार इस छात्रा को मैंने साइकिल मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि अब तक बिहार के विभिन्न विद्यालयों में 182 साइकिल, 123 सेनेटरी पैड मशीन तथा 47 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन मुहैया कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि वह इस मिशन को आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने छात्रा सैयद फिरदौस की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर, उच्च विद्यालय माघर तथा उच्च विद्यालय हिलसड़ में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाया है। इस अवसर पर प्राचार्य लालबाबू कुमार ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गौरव राय का योगदान अनुकरणीय है। इस अवसर पर शिक्षाविद् अरविंद कुमार, शिक्षक राजीव कुमार ठाकुर सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर छात्रा सैयद फिरदौस ने कहा कि यह साइकिल उसके पढ़ाई में काफी सहयोग प्रदान करेगा। उसने इसके लिए आक्सीजन सह पैड मैन के प्रति आभार व्यक्त की। ज्ञात हो कि छात्रा सैयद फिरदौस काफी गरीब परिवार से आती है।