भगवानपुर हाट: प्रेम प्रसंग में पेंटर की गला रेतकर हत्या, युवती सहित तीन गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर पंचायत के एराजी नगवां गांव में बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक का शव सोमवार की सुबह गांव के एक बगीचे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान एराजी नगवां निवासी रामनरेश प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक व एक महिला का चप्पल बरामद किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने अविनाश के जेब से आपत्तिजनक सामान बरामद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच के दौरान पता चला कि अविनाश पेंटर का काम करता था। वहीं पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ग्रामीण शौच करने बगीचे की ओर गए थे, तभी बगीचा में खून से लथपथ एक युवक शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ शैलेश कुमार सिंह, अनिकेत कुमार तथा बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली।