परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गर्भवती महिला, धात्री महिला एवं छोटे बच्चों को लू से बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने सीडीपीओ को ओआरएस और पैरासिटमोल टेबलेट उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आइसीडीएस निर्देशालय पटना के पत्र के आलोक में भीषण लू और गर्मी से बचाव के लिए दवा उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी और लू चलने के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है जिससे पेजल संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें छोटे बच्चे, गर्भवती महिला, धात्री महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर लू का ज्यादा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रति सेविका 10 ओआरएस एवं एक पैरासिटामोल सिरप के हिसाब से उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने लोगो से अपील की कि गर्मी में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। यदि जरूरत हो तब भी घर से बाहर पूरा बदन को ढक कर ही निकलें।