भगवानपुर हाट: बिजली कटौती से लोग हो रहे परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बार-बार ट्रिप होने तथा अनियमित आपूर्ति होने से लोगों को काफी कठिनाई हो रही हैं। बिजली कटने के बाद कितनी देर के बाद आएगी यह भी निश्चित नहीं है। इस कारण इस उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं कहना है कि प्रतिदिन पांच-छह घंटा विद्युत कटौती की जा रही है। शाम में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने-लिखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं रात में बिजली गुल होने से ग्रामीण ठीक से सो नहीं पाते हैं। चक्रवृद्धि निवासी श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि बिजली की कटौती के कारण काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली के पुराने जर्जर तारों के नहीं बदलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रखंड के विभिन्न गांवों मे वर्षों पूर्व लगाए हाई टेंशन के व एलटी लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। कई जगहों पर यह लटक कर लोगों के घरों तथा खेतों के नजदीक आ गए हैं। तेज हवा में इन तारों के टूटकर गिरने की संभावना बनी रहती हैं। इससे अपिय्र घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जेई नदीम हसन ने बताया कि बिजली की आपूर्ति कम होने के कारण बिजली आपूर्ति कम हो रही है। जर्जर तारों को भी ठीक करने का प्रयास शीघ्र ही किया जाएगा।