परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट गर्मी के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन से सुबह करीब नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गायब रहती है। चिलचिलाती धूप एवं लू के कारण लोग बंद घर में बिजली के अभाव में परेशान हो गए हैं। दिन भर बिजली के गायब रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। सुबह से करीब सात से आठ घंटे तक बिजली गायब रहने से बच्चे, वृद्ध व महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कभी-कभी शाम के समय भी बिजली गायब होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो रात में बिजली गुल होने से लोगों को सोना मुश्किल हो जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, सुनील ठाकुर, डा. एपी सिंह, सुधा मिल्क विक्रेता नितेश गुप्ता, कोल्ड ड्रिंक्स विक्रेता विनोद रस्तोगी, विजय रस्तोगी ने बताया कि सूचना देने के बावजूद भी विद्युत विभाग के जेई को आम लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं रहता। इस मामले में विद्युत विभाग के जेई भारत मल्लिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है।