भगवानपुर हाट: ई किसान भवन रोड में जलजमाव से लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण प्रखंड स्तरीय कई कार्यालयों के रास्ते जल जमाव के कारण अवरूद्ध हो गए हैं। मुख्य मार्ग एनएच 331 से होकर प्रखंड कार्यालय नरेगा भवन के बाद कई कार्यालयों में आने-जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रखंड कार्यालय के ठीक पीछे भाग में एफसीआइ का गोदाम है जहां भारी वजन लेकर वाहनों का आना जाना होता है। जर्जर सड़क पर जल जमाव होने के कारण खाद्यान्न लदा ट्रक का आवागमन बाधित हो गया है। इसी जल जमाव वाले मार्ग में कौशल विकास केंद्र, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, विद्युत सब स्टेशन, ई किसान भवन का कार्यालय अवस्थित है। इन कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी एवं आम लोग कीचड़ पैदल पार कर आते जाते हैं। करीब एक हजार मीटर की दूरी वाले इस मार्ग पर जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या काफी पुरानी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब- जब वर्षा शुरू होती है, इस मार्ग में जल जमाव हो जाता है। अब तो इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसे पैदल भी पार करना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इस समस्या से अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अवगत नहीं हैं। हर किसी के संज्ञान में यह सड़क है। बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी, पशु चिकित्सक डा. अनुभव आनंद ने बताया कि प्रखंड का अनेक कार्यालय इस भाग में अवस्थित है। जल जमाव के कारण आना-जाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। डा. अनुभव आनंद ने कहा कि मवेशियों को अस्पताल तक लाना समस्या हो गया है क्योंकि गड्ढ़े में पैर टूटने का भय बना हुआ है। इस संबंध में बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि इस पथ का निर्माण प्रखंड स्तर से होना संभव नहीं है। इसके लिए मोटी रकम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के संज्ञान में इस समस्या को दिया जाएगा।