✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सरकार द्वारा शराब निर्माताओं, बिक्रेताओं तथा शराबियों पर नकेल कसने के लिए आए दिन सख्ती का परिचय दी जाती है, लेकिन शराब निर्माण, बिक्री तथा पीने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है जहां तक इसमें इजाफा ही होता जा रहा है। आए दिन मुख्यालय में शाम होते ही शराब तस्कर थैले में शराब लेकर घूम-घूमकर शराब बेचे देखे जा सकते हैं। वहीं कुछ खास जगह वर्षों से शराब बिक्री का केंद्र माना जाता है। वहां आज भी शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। इस काम में नाबालिग बच्चों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इस गोरखधंधा को बंद करने में पुलिस विफल साबित हो रही है।
जैसे ही शाम होता है बाजार का कुछ स्थान है जहां शराब बेचने वाले थैले में शराब का पाउच अथवा बोतल लेकर ऐसे खड़े या घूमते नजर आते हैं जैसे वह कुछ खरीदारी करने के लिए बाजार आए हैं। जानकार सूत्रों की माने इसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन पुलिस इन तस्करों से विरुद्ध कार्रवाई करने से क्यों कतराती है। ऐसा नहीं है कि पुलिस शराब एवं शराबियों को नहीं पकड़ती। इस संंबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस शराब तस्करों तथा शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करती है। ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।