- लूट में उपयोग किए गए पिस्टल तथा बाइक सहित नकद बरामद
- पुलिस तत्काल कुछ भी बताने से कर रही इन्कार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा गांव से 18 अप्रैल को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को सीएसपी लूट के लिए उपयोग किए गए पिस्टल, बाइक व कुछ नकद रुपये के साथ की गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा कुछ भी बताने से इन्कार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गिरफ्तार बदमाशों में सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र, जनता बाजार थाना क्षेत्र तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के बदमाश बनाए जा रहे हैं। इस घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ज्ञात हो कि 19 अप्रैल की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाश मोरा गांव स्थित सीएसपी पहुंच आधार कार्ड से रुपया निकासी की बात कर्मी मुकुल कुमार से कही। कर्मी द्वारा रुपया नहीं होने बात कहकर रुपये देने से इन्कार कर दिया गया था। इसके बाद सीएसपी के अंदर घुसे एक बदमाश ने पिस्टल कर्मी मुकुल कुमार पर पिस्तौल तान गोली मार देने की धमकी दी। इसके भय से कर्मी द्वारा काउंटर में रखे 46 हजार रुपये उसे दे दिया गया। उसके बाद बदमाश रुपये लेकर वहां से फरार हो गए। सीएसपी कर्मी द्वारा घटना की सूचना थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंची जगह-जगह लगे सीसी फुटेज को खंगाला। इस मामले में कर्मी मुकुल कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।