परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के चांदनी चौक स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सीएसपी महम्मदपुर शाखा से तीन अगस्त को बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस सीसी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान में जुट गई है। इस क्रम में शनिवार को पुलिस को एक सीसी फुटेज हाथ लगा है जिसे सीएसपी संचालिका रूबी देवी से फुटेज में दिख रहे दोनों लोगों की पहचान कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि सीसी फुटेज महम्मदपुर सीएसपी लूट के पहले की है। इससे पहले दोनों बदमाश एक अन्य सीएसपी को लूट का लक्ष्य बना पहुंचे थे जहां दो हजार का नोट बदलने की बात कही थी। वहां का संचालक पैसा नहीं होने की बात कह लौटा दिया था।
यहां पहले से उसी सीएसपी में लगे सीसी कैमरा में दोनों बदमाशों को बाइक से आने, सीएसपी में अंदर घुसने तथा वापस लौटने का फोटो पुलिस को हाथ लगी है। सीसी फुटेज मिलने के बाद एवं बदमाशों की पहचान हो जाने की पुष्टि होने पर पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि घटना में शामिल बदमाशों का पता करने में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि तीन अगस्त को एक बाइक पर सवार दो बदमाश के चांदनी चौक स्थित महम्मदपुर सीएसपी केंद्र पर पहुंचे और संचालिका से दो हजार का 22 नोट बदलने की बात कही। संचालिका कुछ कहती इससे पहले बदमाशों ने काउंटर से 40 हजार रुपये लूट भाग गए। जब तक सीएसपी संचालिका शोर मचाती बदमाश पूरब दिशा की ओर धमई नदी पुल पाकर भगवानपुर बाजार की ओर भागने में सफल रहे।