परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोला लिलही में सोमवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर तीन पुलिस को घायल करने तथा सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एएसआइ कृष्णा राम के बयान पर 22 लोगों को नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रोहित कुमार की हत्या के मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कौड़ियां टोले लिलही में सोमवार की रात में गई थी। जहां पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडा, भाला-फरसा, तलवार आदि से हमला कर दिया।
इस मले में एएसआइ कृष्णा राम, सिपाही दीपक कुमार एवं दारौंदा थाना में पदस्थापित सिपाही ओमप्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमलावर सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावर एएसआइ कृष्णा राम की मोबाइल छीन लिए एवं पुलिस से शस्त्र छीनने का प्रयास किया। इस मामले में रवि कुमार महतो, बृजकिशोर महतो, राहुल कुमार, दीपक कुमार, अमलेश कुमार, जलेश्वर महतो, सूरज साह, प्रभु महतो, बाबू लाल महतो, माला देवी, संपत्ति देवी, किरण कुमारी सहित 22 लोगो को नामजद किया गया है। इस तरह से पुलिस द्वारा कराई गई दो प्राथमिकी में 40 लोगो को नामजद किया गया है।