✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भागवानपुर हाट प्रखंड के मैरी सलेमपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में कृष्णजमाष्टमी के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के लिए बुधवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ठाकुरबाड़ी परिसर से आरंभ होकर सलेमपुर, बलहा होते हुए रामपुर लौवा गांव स्थित तालाब के समीप पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर पुन: ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंची। कलश यात्रा में करीब 551 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस मौके पर जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण, सनातन धर्म की जय के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल, फल आदि के व्यवस्था किए गए थे। ग्रामीण विकाश कुमार ने बताया कि इस मौके पर सात दिनों तक वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य अमित महाराज द्वारा भागवत कथा सुनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया हरेश सिंह, विमल ठाकुर, अभय ठाकुर, विकास कुमार, रंजीत कुमार, दीपू तिवारी, शैलेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।