भगवानपुर हाट: चखना व पानी देने से इनकार करने पर दुकानदार को मारी गोली

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने शराब पीने के लिए चखना व पानी देने से इन्कार करने पर दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान गांव के ही मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है। इस मामले में घायल के बयान पर पैक्स अध्यक्ष समेत दो नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम मुन्ना शर्मा अपना जनरल स्टोर दुकान पर बैठा था तभी पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार सिंह अपने सहयोगी रोनित कुमार तथा अन्य तीन लोगों के साथ वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर मुन्ना शर्मा से उलझ गए। विवाद बढ़ने के बाद विकास कुमार सिंह ने दुकानदार मुन्ना शर्मा पर गोली चला दी, लेकिन संयोगवश गोली उसके कनपटी को स्पर्श करते हुए निकल गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोली लगने से मुन्ना शर्मा घायल हो गए। घायल को स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। इस मामले में घायल मुन्ना शर्मा के आवेदन पर भीखमपुर के पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं रोनित कुमार को नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। उसने अपने आवेदन में कहा है कि उक्त सभी आरोपित मंगलवार की देर शाम मेरे जनरल स्टोर की दुकान पर पहुंचे और शराब पीने के लिए चखना और पानी की मांग करने लगे। इसे देने से इन्कार करने पर विकास कुमार सिंह ने मुझ पर गोली चला दी। गोली कनपट्टी से स्पर्श करते हुए निकल गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायल मुन्ना शर्मा के आवेदन के आधार पर विकास कुमार सिंह, रोनित कुमार एवं तीन अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी क गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।