भगवानपुर हाट: खेत की जोताई में मिला काला पत्थर के शिला पर देवी देवताओं की मूर्ति

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में विजयादशमी के दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक वकील सिंह के स्वजनों द्वारा ट्रैक्टर से खेत की जोताई के समय हल के नोक से निकली काला पत्थर के शिला पर बने अनेक देवी-देवताओं के आकृति वाली मूर्ति मिली है। मूर्ति मिलने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग मूर्ति देखने के लिए जुट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार जब वकील सिंह के स्वजन खेत की जोताई करा रहे थे तो ट्रैक्टर का हल जमीन में फंस गया। मिट्टी खोदकर हटाने के बाद देखा गया कि किसी बड़े पत्थर में ट्रैक्टर का हल फंसा है। हल को निकालने के लिए जमीन की खोदाई की गई तो करीब तीन फीट लंबा तथा दो फीट चौड़ा खंडित शिला निकला, जिसपर गदा लिए हनुमानजी आकृति, उनके सिर के ऊपर शिवलिंग की आकृति है तथा शिला के ऊपरी भाग में मंदिर के आकृति का गुंबद भी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावे उक्त शिला पर कई अन्य देवी-देवताओं की आकृति भी दिखाई दे रही है। जमीन के मालिक ने मूर्ति को उक्त स्थल से हटाकर अपने घर पर सुरक्षित रखा है । स्थानीय लोगों के अनुसार यह मूर्ति इस बात का प्रतीक है कि किसी समय में यहां देवी देवताओं का मंदिर था, जो किसी कारण ध्वस्त हो गया होगा और प्रतिमा जमीन में धंस गई होगी। ग्रामीणों के अनुसार मिला शिला काला ग्रेनाइट पत्थर का प्रतीत होता है। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने वकील सिंह के आवास पर पहुंच मिले शिला एवं मूर्ति का निरीक्षण किया। इस संदर्भ में कहा कि जमीन के इतने ऊपरी भाग में इतनी पुरानी शिला पर देवी देवताओं की आकृति वाली शिला का मिलना जांच का विषय है। वहीं सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच हल्का कर्मचारी से कराया जा रहा है।