✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट विद्यालयों में जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी उन्हें सरकार से मिलने लाभ से वंचित होना पड़ेगा। यह बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने शनिवार को की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने निर्देशानुसार विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिस छात्र की उपस्थिति कम होगी वे सरकार द्वारा संचालित साइकिल योजना, पोषक योजना, छात्रवृत्ति योजना, प्रोत्साहन राशि सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देशित कर दिया गया है कि अगर 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति छात्रों की हुई तो उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं अभिभावक गोष्ठी अनिवार्य रूप से आयोजित कर छात्रों के प्रगति प्रतिवेदन, उपस्थिति, डायरी लेखन, साफ सफाई आदि पर चर्चा जरूर करें।