परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट कोरोना काल में छात्र- छात्राओं को शिक्षा देने वाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमलिया की शिक्षिका पूनम कुमारी को रविवार को पटना राजेंद्र नगर स्थित कालेज आफ कामर्स सभागार एक समारोह के दौरान गणितज्ञ एवं नालंदा विश्व विद्यालय के कुलपति डा.केसी सिन्हा, कालेज आफ कामर्स के प्राचार्य डा. इंद्रजीत प्रसाद राय, मैत्रेय कालेज के पूर्व डिन एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। संगीत एवं साहित्य प्रेमी शिक्षिका पूनम कुमारी ने बताया कि जब कोरोना काल आया उस समय हर कोई घरों में दुबक कर रह रहा है। खासकर बच्चों को बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी थी। बच्चे घरों में बंद रहते रहते ऊब गए थे। पूनम कुमारी को पटना में सम्मानित होने पर बीईओ रीता कुमारी, शिक्षक डा. सुमन कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला, मनोज शुक्ला, अजित कुमार, अवधेश सिंह, पुष्पा कुमारी आदि ने खुशी व्यक्त की है।