पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनियाडीह बगीचे में बुधवार को हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में मृतक के भाई के राम अवधेश राम ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी हैं. इस मामले में रतन पड़ौली तिवारी टोला के मृतक रामप्रवेश राम उर्फ राजबली राम के भाई रामअवधेश राम के आवेदन पर पुलिस ने पनियाडीह गांव के नीतीश कुमार सिंह उर्फ पुलिस, उसके भाई मलिन्द्र सिंह उर्फ तूफानी, राजू साह, मुखिया मंजू देवी के पुत्र जयराम सिंह, अमित महतो, चन्द्रशेखर कुमार सिंह, कल्याण सिंह, मोहित सिंह व अन्य लोगों को आरोपित किया हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित मलिन्द्र सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के भाई रामअवधेश राम ने आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र व भाई बुधवार को पनियाडीह में सैंटरिंग का काम कर रहे थे.
दिन में ग्यारह बजे के करीब मोबाइल पर फोन करके घर बनाने का काम करने के संबंध में बातचीत करने के लिए पनियाडीह बगीचा में बुलाया गया. जब उसका पुत्र व भाई वहां गए तो नीतीश ने कहा कि मेरे घर का काम क्यों नहीं करता है. उसके साथ आए सभी लोगों ने जाति सूचक शब्द कहकर गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुमलोगों का मन बढ़ गया है. यह कहते हुए सभी लोग मिलकर जान से मारने की बात कहते हुए रॉड, हॉकी स्टिक व हथियार से मारपीट करने लगे. मारपीट में मेरे भाई रामप्रवेश राम के सिर पर इतना जोर से मारे कि उसका सिर फट गया. शोरगुल सुनकर जब हमलोग वहां गए तो सभी लोग भाग गए. उसे इलाज के लिए तत्काल महाराजगंज पीएचसी ले जाया गया. उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.उसे इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई.