भगवानपुर हाट: पूर्व विधायक के पोते ने रचाई अनोखी शादी, विधायक ने सौंपी सविधान की पुस्तक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर गांव निवासी सह पूर्व विधायक मनिकचंद्र राय के पोता राकेश कुमार ने महाराजगंज प्रखंड के मिश्रचलिया गांव निवासी रामनरेश यादव की पुत्री कुमारी ममता के साथ अनोखी शादी की और रीति-रिवाजों के बंधन को छोड़ संविधान की शपथ लेकर एक-दूसरे को वचन दिए. इस दौरान आये हुए लोगों और ग्रामीणों ने भी दंपति को गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए सामान भी गिफ्ट किया. इसमें महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दूबे ने वर-वधू को गिफ्ट के रूप में संविधान की पुस्तक सौंपा. मिश्रवलिया में शायद यह पहला मौका है, जब शादी की रस्में संविधान को साक्षी मानकर पूरी की गई हैं. इस शादी की चर्चा जहां आसपास कि गांवों में है, वहीं साधारण तरीके से हुए इस विवाह ने एक मिसाल भी कायम की है. विवाह में फिजूलखर्ची से किनारा किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादी के दौरान दारोगा राय महाविद्यालय सीवान के प्रो. वीरेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्र के स्थान पर संविधान की प्रस्तावना की और वर वधू को शपथ दिलाई. इधर शादी के दौरान वर-वधू पक्ष के लोगों ने आये हुए लोगों के बीच कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया. लोगों से कोरोना जैसे महामारी से बचाव की अपील भी की गयी। पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय ने कहा कि इसके पहले अपने बेटों और पोती का शादी भी दिन में ही किए है. इससे समय का भी बचत होता है. मौके पर पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, राजद प्रदेश महासचिव रविंद्र राय, सत्यम दूबे, विजय कुमार शर्मा, प्रभुनाथ यादव, लडन खां, हीरालाल मांझी, प्रो. रामायोध्या प्रसाद, फुलेना राय, काशीनाथ राय, सुदामा राय, रमेश यादव, जयप्रकाश राय, अवधेश राय सहित अन्य मौजूद रहे.