परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी फतेह बहादुर आजाद के गांव हुलेसरा गांव में तीन वर्ष पूर्व विधायक हेमनरायण साह द्वारा सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका। सड़क निर्माण एनएच होने के कारण वर्षा का पानी जमा होने एवं कीचड़ होने के कारण इस पर पथ पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीते वर्ष ग्रामीणों ने इस सड़क पर धान की रोपनी की थी, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों की नजर नही गई। एक बार फिर से यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। इस पर जल जमाव व कीचड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ज्ञात हो कि यह सड़क हुलेसरा- जुनेदपुर- सरेयां होते हुए बसंतपुर को जाती है तथा दिलशादपुर, बिमल चौक होते हुए या मार्ग भगवानपुर जाने का एक मात्र सड़क है।
सड़क पूरी तरह से गड्ढा के बदल गया है। ग्रामीणों की लगातार मांग पर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत 11 जून 2020 को पूर्व विधायक हेमनारायण साह द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के बाद संवेदक के द्वारा सड़क के किनारे मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर डाल कर छोड़ दिया गया, इस कारण वर्षा होने पर सड़क जल जमाव तथा कीचड़ भयावह व कीचड़ में तब्दील हो जाता है।ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा, कंचन बिहारी वर्मा, इंद्रकांत मिश्र, गुलाब चंद राम आदि का कहना है कि इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्र – छात्राओं को पढ़ने जाने में काफी परेशानी होती है। इस सड़क का शिलान्यास के समय तीन वर्ष पूर्व लगा शिलापट्ट पर सड़क की लंबाई 13 मीटर, प्राक्कलित राशि 94 लाख 73 हजार 786 रुपया अंकित है। इसके कार्य शुरू करने की तिथि दो जून 2020 तथा कार्य समाप्ति तिथि 1 जून 2021 अंकित है।