- फोन पर बातचीत करने को लेकर बच्चों में विवाद
- लाठी, डंडा व फरसा से हमला कर घायल किया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के महना गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर सोमवार को में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पीताम्बर राय के पुत्र अभिषेक कुमार व सितम्बर राय की पत्नी पन्ना देवी घायल हो गईं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि गांव में फोन पर बातचीत करने को लेकर बच्चों में विवाद हुआ था। इसी को लेकर मारपीट कर उनलोगों को घायल कर दिया। इस मामले में घायल पन्ना देवी ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें उसने गांव के हीं विद्या राय, दीपक कुमार, हीरा कुमार उर्फ पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार, अकलू राय, पवन कुमार, साहेब राय, गजेंद्र कुमार को आरोपित किया है।
उसने कहा है कि सभी ने एकसाथ हमारे परिवार के ऊपर लाठी, डंडा व फरसा से हमला कर दिया। विद्या राय ने फरसा से अभिषेक कुमार के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। अन्य लोगों ने बदनीयती से उसके कपड़े फाड़ दिए एवं उसके गर्दन से मंगलसूत्र, घर में रखे पचास हजार रुपये निकाल लिए। जाते समय उनलोगों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।