परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. पंचायती राज विभाग विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ डॉ कुंदन, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर व अन्य मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रखंड के सभी नव ”निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हुआ.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में सभी नवनिर्वाचित मुखिया व उप मुखिया को 11, 12 व 13 अगस्त को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायती राज संस्थान की जानकारी के साथ-साथ मुखिया और उपमुखिया को उनके अधिकार, कर्तव्य और विकास के अन्य योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दिया जाएगा. प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी पंचायती राज से निशिकांत नीरज, प्रशिक्षक शैलेंद्र प्रसाद के द्वारा मुखिया/उप मुखिया को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में मुखिया प्रीति कुमारी, मनमोहन मिश्र, प्रिया सिंह, ब्रह्मा साह, नीपू देवी, बिंदु देवी, रहमत राय सहित अन्य मुखिया/उप मुखिया शामिल थे.