परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव में 16 दिसंबर हुई अगलगी की घटना में एक ही परिवार के तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। इसमें अनाज, कपड़ा, साइकिल, आवश्यक कागजात समेत करीब 50 हजार से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया है। घटना के वक्त पीड़ित परिवार किसी कार्य से बाहर गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पीड़ित परिवार सोमवार की शाम पहुंचे और क्षति का आंकलन किया।
इस दौरान पीड़ित परिवार ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी ली तथा आवेदन मुआवजा की मांग की। पीड़ित परिवार में हीरा लाल मांझी , चंद्रमा मांझी एवं शिव प्रसन्न मांझी शामिल हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वैसे माना जा रहा है कि कोई ठंड के कारण रात में आग का अलाव जलाया होगा जिससे उड़ी चिंगारी से आग लग गई होगी। इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है। राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर अगली कार्रवाई की जाएगी।