परवेज अख्तर/सिवान: मलमलिया में एसएच 73 पर रेलवे पुल पर एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण सड़क जाम हो गया. शनिवार की सुबह से हीं इस सड़क पर गाड़ियों का आवागमन बन्द हो गया. इससे इस सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. कुछ गाड़ियां रास्ता बदलकर सुघरी, भीखमपुर होते हुए हिलसर में एनएच 331 से होकर जाने लगीं. वहीं कुछ छोटी गाड़ियां पुल के नीचे से आ-जा रही थी, लेकिन बड़ी गाड़ियां इन रास्तों से नहीं आ-जा पा रही थी. इससे सड़क पर ट्रक, बस व अन्य बड़ी गाड़ियां फंसी रही.
मलमलिया से मशरख होते हुए पटना, रांची, बोकारो, कोलकाता आदि जगहों को जाने वाली गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है. बसों से यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात में हीं एक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण बीच सड़क पर खराब हो गया. इससे शनिवार की अहले सुबह से हीं गाड़ियों का तांता लग गया.