- छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा था
- गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग मामलों के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने सुघरी कली टोला में छापेमारी कर शराब बरामदगी के मामले में आरोपित अरविन्द मुसहर को गिरफ्तार कर लिया। विशेष अभियान के तहत पिछले नवम्बर महीने में हुई छापेमारी में उसके यहां से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुआ था। छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ पिछले साल सात नवम्बर को एफआईआर दर्ज की गई थी। उसी समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। वहीं थाना मुख्यालय के रामपुर दर्जी टोला में छापेमारी कर पुलिस ने एससी-एसटी मामले के एक आरोपित बाबू अली को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ पिछले ग्यारह नवम्बर को चक्रवृद्धि गांव के श्रीकांत शर्मा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में पांच लोगों रामपुर दर्जी टोला के मुबारक अली, साजिद हुसैन, बाबू अली, इम्तियाज अली व ब्रह्मस्थान के सद्दाम हुसैन को आरोपित किया गया था। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपित बाबू अली को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सभी पर जमीन बेचने के लिए अग्रिम रुपये लेकर दूसरे के हाथों जमीन बेच देने के मामले में पूछताछ करने पर जाति-सूचक शब्द कहकर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।