परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना टीकाकरण के पांचवें महाभियान में गुरुवार को प्रखंड के चालीस केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस महाभियान में आठ हजार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में दो-दो टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।
इस महाभियान के तहत सामुदायिक भवन सोन्धानी, आदित्य गेस्ट हाउस मीरा टोला सोन्धानी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र ब्रह्मस्थान, पंचायत भवन चोरौली, पंचायत भवन बनसोहीं, पैक्स गोदाम हसनपुरा, आंगनबाड़ी केन्द्र रतौली, पंचायत सरकार भवन महम्मदा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मिरजुमला, पंचायत भवन सकरी सहित चालीस केन्द्रों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा।
इसके अलावे दो मोबाइल टीम भी भ्रमणशील रहेगा। वहीं सरकार के निर्देश पर मुख्यालय बाजार के मोती मार्केट में 9 से 9 टीकाकरण का विशेष कैम्प भी चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण केन्द्र में सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है। यहां पर दो शिफ्ट में टीकाकरण किया जा रहा है।