परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के नगवा गांव में मुख्यमंत्री संपर्क पथ का निर्माण कराया गया है।जिसमे निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई है । ग्रामीणों का आरोप है कि इस पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगभग 50 मीटर सड़क को चार से पांच फीट चौड़ा ढलाई कराया गया है।जिससे आवागमन के काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने इस पथ का शिलान्यास किया था । इसी वर्ष फरवरी माह में सड़क का निर्माण कराया गया है।जिसमे गांव में लगभग 50 मीटर लंबी सड़क की ढलाई चार से पांच फीट चौड़ा कराया गया है।
ग्रामीण लखपति सिंह,हरीश गुप्ता,कमरुद्दीन अंसारी,राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क की भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया और इसी तरह से सड़क को आननफानन में चार से पांच फीट चौड़ा सड़क की ढलाई कर दिया गया है।जिससे उस स्थान से गुजरने में गाड़ियों की परेशानी हो रही है।इतना ही नहीं सड़क ढलाई के साथ ही कई स्थानों पर क्रेक कर गया है। सरकार से विभाग के वरीय अधिकारियों से सड़क निर्माण की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है । इस संबंध में सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज संजय कुमार ने बताया की ग्रामीणों के शिकायत के जांच कराई जाएगी ।