भगवानपुर हाट: प्रखंड के तीन सीटों पर होगा मतदान, चुनाव चिह्न आवंटित होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट पंचायत उपचुनाव में प्रखंड के 10 खाली पदों में से तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को नाम वापसी की तिथि के बाद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। बीडीओ सह आरओ डा. कुंदन ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों का इंडेंट बनाकर उसे ईवीएम में फीड करने के लिए जिला को भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 10 खाली पदों में से मात्र तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे। इसमें एक बीडीसी एवं दो वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि सराय पड़ौली पंचायत में बीडीसी पद के लिए एक तथा भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक तथा वार्ड संख्या पांच में वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगा। इन सभी पदों पर कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि पंच सदस्यों के छह व वार्ड सदस्य के एक रिक्त पद पर एक-एक नामांकन दाखिल होने से वे सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। तीन पदों पर चुनाव के मतदान कराने की तैयारियां चल रही हैं। बीडीसी के एक पद पर चुनाव के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं वार्ड के दो पदों पर चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल नौ बूथों पर 25 मई को मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव चिह्नों के आवंटन के बाद प्रत्याशी अब जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।