भगवानपुर हाट: अग्निपथ के विरोध में युवाओं का रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: मलमलिया में गुरुवार को केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ की शुरुआत करने का युवाओं ने विरोध करते हुए रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन किया. युवाओं के रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन करने से मशरख से महाराजगंज चलने वाली सवारी गाड़ी कौड़िया में खड़ी रही. अग्निपथ के खिलाफ सुबह के सात बजे से ही युवा प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच गए. ये युवा मलमलिया महमदपुर,सीवान पटना, महमदपुर-छपरा मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर आगजनी की. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस योजना को वापस लेने तथा पुरानी बहाली योजना को वापस करने की मांग कर रहे थे. वे उम्र सीमा में छूट देने का मांग कर रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 16 at 7.47.23 PM 1

युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के पास एमपी/एमएलए को वेतन व पेंशन देने के लिए पैसा है. लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए पैसा नहीं है. यदि केंद्र की सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देने में सक्षम है तो वे पहले पूर्व एमपी/विधायक का पेंशन बंद करे. प्रदर्शन की सूचना पर महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोल्सत कुमार, रेल डीएसपी, भगवानपुर सीओ रणधीर कुमार, बीडीओ डॉ. कुंदन,थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बसंतपुर सीओ सुनील कुमार, बीडीओ, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य थाना व प्रखंड के अधिकारी पहुंच कर प्रदर्शन करते युवाओं को समझने में लगे रहे. बहुत समझाने के बाद युवा करीब छह घंटे बाद सड़क व रेलवे ट्रेक को खाली किया.