✒️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चकमुंदा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन का जीर्णोद्धार जिला परिषद कोष से किया गया था इसका उद्घाटन गुरुवार को जिप अध्यक्ष संगीता देवी, जिप सदस्य बबीता देवी एवं फजले अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार किया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए प्राथमिता दी है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दें और उन्हें अच्छा शिक्षा दें। बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि शिक्षक होना सौभाग्य की बात है, क्योंकि शिक्षक का पद राष्ट्र निर्माता का पद है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बीडीओ से शिक्षक की मांग की। ज्ञात हो कि इस विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार जिला परिषद क्षेत्र 41 के सदस्य बबीता देवी द्वारा षष्टम मद से वित्तीय वर्ष 2022-23 में सात लाख 49 हजार छह सौ रुपये की लागत से कराया गया था। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नगीना राय, मुखिया ब्रह्मा साह, जितेंद्र कुमार पासवान, ममेंद्र राय, शिक्षक रतिकांत पांडेय, टिंकू कुमार, प्रभावती कुमारी, मंगल राय, कामेश्वर राय, जितेंद्र राय, अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे ।