परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंसारी टोला निवासी मौलाना नुरुद्दीन अंसारी के हज वापसी के उपलक्ष्य में उनके आवास पर रविवार की रात जियारत हरमैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस का आरंभ कुरान की तिलावत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य सभा के पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस्लाम अमन व भाईचारे का संदेश देता है।
वहीं मौलाना नुरुद्दीन अंसारी ने कहा कि करीब 40 दिन में हज की यात्रा पूरा करके अपने वतन लौटा हूं। वहां पर मक्का में हज की यात्रा पूरा करने के बाद मदीना चला गया जहां भारत में अमन भाईचारा खुशहाल व तरक्की का खुदा से दुआ की। इस अवसर पर बीईओ कमरुद्दीन अंसारी, बीपीएससी के संयुक्त सचिव ग्यासुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, जिला पार्षद फजले अली, सरपंच समीउल्लाह अंसारी, मौलाना मजहरूल कादरी आदि उपस्थित थे।