भगवानपुर के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में छपरा में मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के रामपुर निवासी शिक्षक महेश प्रसाद की सारण के उमधा में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद उनका शव गांव आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उनके दरवाजे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृत महेश के बड़े भाई लक्ष्मी साह ने बताया कि महेश प्रसाद सारण के बनियापुर प्रखंड के पिपरा भारद्वाज टोला स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी रेणु देवी भी एकमा स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्हें एक पुत्र उज्ज्वल कुमार एवं दो पुत्री रागिनी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे अपने परिवार के साथ छपरा में रहते थे। साेमवार की सुबह अपने छपरा स्थित आवास से स्कूटी से विद्यालय आ रहे थे तभी उमधा के पास एनएच 331 पर एक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन छपरा के लिए प्रस्थान कर गए जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा सौंप दिया। शव गांव पहुंचते ही स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। पड़ोसी मोहन प्रसाद, विक्की प्रसाद, रवींद्र शर्मा, विनय कुमार आदि पीड़ित स्वजन को ढाढ़स बंधा रहे थे। इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राजद नेता रितेश सिंह ने कहा कि शिक्षक महेश प्रसाद के कुशल व्यवहार की चर्चा की।