भगवानपुर: समाज को सही रास्ता दिखाने वाले शिक्षक हमेशा लोगों के प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे

0
  • युवा के लिए बोले सीग्रीवाल, पुष्प चढ़ाया
  • पूर्व राष्ट्रपति व उन्हीं से सम्मानित शिक्षक की पुण्यतिथि पर नमन
  • शिक्षक की 7 वीं व राष्ट्रपति की 25 वीं पुण्यतिथि पर किया नमन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सुघरी गांव में मंगलवार को महाराजगंज सांसद ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी की 25 वीं पुण्यतिथि व उनसे सम्मानित हुए शिक्षक व पूर्व जिला पार्षद स्व. राजबल्लभ सिंह के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा उन्हें नमन किया। कहा कि लोगों को सही रास्ता दिखाने वाले महान विभूति हमेशा ही लोगों के प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने वर्ष 1978 में बेहतर अनुशासन व शिक्षण को लेकर शिक्षक को सम्मानित किया था। यह संयोग ही रहा कि सम्मान देने व लेन वाले दोनों लोगों की पुण्यतिथि एक ही दिन होने से हर साल दोनों लोगों की यादें ताजा हो जाती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्षेत्र में शिक्षा से जुड़ा हर कोई राजबल्लभ बाबू के आदर्शों व विचारों से आज भी सहमत दिखता है। उन्होंने अपना अधिकांश समय बसंतपुर आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में ही बिताया। कार्यक्रम में राजबल्लभ बाबू के पुत्र व राष्ट्र सृजन अभियान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमिताभ कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए हमेशा उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद के नेतृत्व में पार्टी के चलाए जा रहे सेवा ही संगठन है अभियान के तहत लोगों को मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामान उपलब्ध कराए गए। भगवानपुर पार्टी अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, बसंतपुर के रंजीत प्रसाद, नबीगंज के जितेन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटे बाबू, दारा सिंह, दीनानाथ पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, विजयशंकर पांडेय, गजेन्द्र सिंह, अरुण साह, जगरनाथ मांझी, अखिलेश यादव, रामेश्वर साह, प्रो.रजनीश कुमार व शिवेन्द्र सिंह थे।