परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में शनिवार के दिन भारत बंद का असर देखने को नही मिला.आएदिन की तरह ही बाजारों व हाटो में लोगों की चहल कदमी देखने को मिली. हालांकि भारत बंद के आवाहन पर प्रशासन प्रखंड क्षेत्र में अलर्ट रही तथा बाजारों व चौक-चारो पर लगातार गश्त करती दिखी. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेंश्राय के द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था.
जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर विधि व्यवस्था नियंत्रण करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. वहीं जीरादेई रेलवे स्टेशन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजेंद्र प्रसाद और किसान सलाहकार अनवर अली के साथ-साथ सशस्त्र बल को तैनात किया गया था. अंचलाधिकारी एसके झा और प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को जीरादेई थानारक्षित क्षेत्र में प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.