परवेज अख्तर/सिवान : भारत एकता मिशन के तत्वावधान में भीम आर्मी के सदस्यों ने बुधवार को जन आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपक सम्राट ने किया। उन्होंने बताया कि 13 प्वाइंट रोस्टर एवं देश समाज मे हो रहे छात्रों, शिक्षकों , किसानों व महिलाओं के साथ ही साथ एससी/एसटी/ओबीसी/एमटी के ऊपर अन्याय, हत्या, बलात्कार तथा इनके संवैधानिक हकों को इनसे निजात करने की साजिश की जा रही है। उनकी मांगों में 13 प्वाइंट रोस्टर वापस लेने और पुनः 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने, कॉलेजियम सिस्टम बंद करने और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली लागू करने तथा समाज एवं देश में हो रहे हत्या, बलात्कार पर शिकंजा कसने आदि शामिल है। भीम आर्मी का विरोध मार्च शहर के गांधी मैदान से निकला। जो अनुमंडल कार्यालय, महादेवा रोड, जेपी चौक, पटेल चौक, समाहरणालय गेट होते हुए अंबेडकर भवन में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। मौके पर कोषाध्यक्ष रवि कुमार रतन, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, गजेंद्र बौद्ध, प्रखंड प्रमुख भूपेंद्र प्रसाद, संयोग बौद्ध, नारायण बौद्ध, गणेश राम, अजीत कुमार प्रसाद, राम लाल मांझी, अरविंद कुमार, गोविंद कुमार, संतोष राम, सुजीत कुमार, कृष्ण कुमार, दिलीप दिनकर, आनंद कुमार सुमन, बाल्मीकि गुप्ता, अजीत पासवान समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
भीम आर्मी ने निकाला जन आक्रोश मार्च
विज्ञापन